Zindagi Shayari In Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी में 2023
कुदरत ने दिया गया अनमोल उपहार है जिंदगी। इसलिए आज हम खास आपके लिए Zindagi Shayari In Hindi लाये है हम अपना नजरिया और दृष्टिकोण बदल कर हम अपने जीवन को एक बेहतर तरीके से जी सकते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं. दोस्तों हम इस ज़िंदगी शायरी हिंदी में से जान सकते है की जिंदगी में अपने लक्ष्य की तरफ लगातार आगे बढ़ते रहना है। तो दोस्तों आप भी अपनों को और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अपनी ज़िन्दगी की हसीं पल को।
Zindagi Shayari In Hindi
जो सर पर साया बन कर रहे वो हाथ ज़रूरी है
जो किसी के काम आये वो बात ज़रूरी है
हम तो अपनी ज़िन्दगी में कुछ भी कर जायेंगे
मगर कुछ करने के लिए अपनों का साथ ज़रूरी है
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नही
Best Shayari On Life Hindi Me
आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रह गईं,
बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर झुकने का था
रोकना मेरी हसरत थी,
और चले जाना उनका शौक़,
वो शौक़ पुरा कर गए…
मेरी हसरतें तोड़ कर..
Best Beautiful Shayari On Life Hindi
अपनी तो ज़िन्दगी ही अजीब कहानी है,
जिस चीज़ को चाहा वह बेगानी है
हस्ते हैं तो सिर्फ दुनिया के लिए,
वरना इन आँखों मैं तो सिर्फ पानी ही पानी है
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू,
अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने
ज़िंदगी शायरी हिंदी में
ज़िन्दगी फूल सी है तारों से भी
अँधेरा होता है रातों से भी
ज़िन्दगी वो धोखा है जिसमें
गम मिलते हैं रिश्ते नातों से भी
तेरे ना होने से ज़िंदगी में,
बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराऊँ फिर भी,
इन आँखों में नमी रहती है
Shayari on Life, Zindagi Shayari, Life Shayari
हसरतें रह जाएँगी आपके बिना अधूरी
ज़िन्दगी न होगी आपके बिना पूरी
अब और सही जाये न यह दूरी
जीने के लिये आपका साथ है बहुत ज़रूरी
कभी कहा करते थे कि रोने से नसीब नही बदला करते,
बस वही तसल्ली ने जिन्दगी भर हमे रोने ना दिया
hasrate zindagi shayari in hindi
अजीब हालत है मेरे भी,
कभी जो अपना था अब वो सपना है.
ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था
हमीं सो गए दास्तां कहते कहते
Pyar bhari Zindagi Shayari Hindi Mein
हर एक ज़िन्दगी मशाल नहीं होती
हर एक मुस्कराहट मुस्कान नहीं होती
ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहा करो वरना
ख़ुशी किसी की मोहताज नहीं होती
रस्म-ए-दुनिया को निभाएं तो निभायें केसे,
हर तरफ आग है दमन को बचायें कैसे
इक ग़मो का बोझ होता तो उठा भी लेते,
ज़िन्दगी बोझ बनी हो तो उठायें कैसे
4 दिन की जिंदगी शायरी
मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करो
मत पूछो कैसे गुजरता है
हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत
कभी देखने की तमन्ना
zindagi sad shayari in hindi
इस छोटी सी ज़िंदगी में किस-किस से कतरा के चलूँ
राख हूँ मैं अब राख पर क्या खाक़ इतरा कर चलूँ
ज़िन्दगी में फूल नहीं काटें मिलते हैं
ज़िन्दगी में चाहते नहीं नफरते मिलती हैं
हम करे तो क्या करें ज़िन्दगी
मंजिल आसान नहीं उसमे मुश्किलात भी मिलते हैं
मेरी जिंदगी शायरी
ज़िन्दगी कबकी खामूश हो गयी
दिल तो बस आदतन धड़कता है
सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में,
ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरुरी होगा,
आँसू भी छुपाने होंगे