Romantic Shayari In Hindi | रोमांटिक शायरी हिंदी में 2023
Hindi Romance Bhari Shayari for Girlfriend
ज़रूरी नही है, इश्क में बाहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर कर महसूस करना भी मोहब्बत है.
आशिकी करने को दिल नही करता है अब,
लेकिन तेरा चेहरा देखते ही दिल फिर आशिक हो जाता है.
Hindi Me Romantic Shayari for Whatsapp
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
मोहब्बत के बाजार में हुस्न वालों की ज़रूरत नही होती,
जिस पर दिल आ जाए वही खास होता है.
शायरी लव रोमांटिक 2023
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा.
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
कि उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में.
Heart touching Love Romantic Shayari for Girlfriend
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
इसका एहसास किसी को न होने देना,
की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी.
शायरी लव रोमांटिक स्टेटस सैड डाउनलोड हिंदी
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.
मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है,
मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है,
कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से,
मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है.
रोमांटिक शायरी इन हिंदी
करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
बस मेरा तो यही आलम है,
तुझे हर वक्त चाहूं मैं.
हाल तो पूछ लू तेरा, पर डरता हूँ,
जब जब सुनता हूँ आवाज़,
तेरी मोहब्बत सी हो जाती है.
romantic boyfriend love shayari
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है.
अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,
मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा है.
Romantic Shayari Images Download
इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे,
एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे,
बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में,
जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे.
मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,
मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,
उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,
बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है.
Romantic Shayari In Hindi
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है.
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है.
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
रोमांटिक प्रेम क्या है शायरी
तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
दिन बदलेंगे,साल बदलेगा,
लेकिन दिल का हाल नही बदलेगा.
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे.
सबसे अच्छी हिंदी प्रेम शायरी
तेरा ख्याल भी है क्या गजब,
जो न आये तो आफत,
और जो आ जाए तो कयामत.
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो.
Best Romantic Hindi Shayari 2023
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
प्रेमी के लिए रोमांटिक शायरी
तुम्हारे ही प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है,
तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है,
इस मेरे दिल की वेबफाई तो देखो,
मेरा है पर तुम्हारे लिये धड़कता है.
कभी कभी अपने सनम से ये दिल रुठ जाता है,
फिर उसकी याद में ये दिल टूट जाता है,
गलत फैमियों को जल्दी मिटाना ज़रूरी है,
वरना ये रिश्ता हमेशा के लिये टूट जाता है.
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
तेरे प्यार में एक नशा है,
इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है.
दुआओ में मांग हम चुकें है तुझे,
कुबूल होने का इंतज़ार हमे उम्र भर रहेगा.
रोमांटिक शायरी इन हिंदी
तुम सामने आये तो अजब तमाशा हुआ,
हर शिकायत ने जैसे खुद ख़ुशी कर ली.
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.
रोमांटिक शायरी पढ़ने वाली
गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना,
जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना,
जिंदगी का क्या पता कल हो न हो,
लेकिन जब भी मिलूँ, मुझे गले से लगा लेना.
दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सवालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालों में.
Shayari on Romance in Hindi – रोमांटिक शायरी हिंदी में
सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है,
जब कोई किसी की यादो में चूर होता है,
प्यार क्या है पता तब चलता है,
जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है.
मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।
Hindi Romantic Couple Shayari
हर रात एक धुन गुनगुनाती है,
हर फूल से महक आती है,
हमारा ख्याल आपको आये या न आए,
लेकिन हमे तो बस आपकी ही याद आती है.
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो सिर्फ हर दुआ में तेरी ही वफ़ा मांगी है,
ये दुनिया लाख जले हमारी मोहब्बत से,
लेकिन मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सज़ा मांगी है.
Romance Shayari Couple ke liye
मोहब्बत में जुदाई भी होती है,
मोहबत मे तन्हाई भी होती हैं,
मोहब्बत में बेवफाई भी होती है,
तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा,
तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है.
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
Romantic Shayari In Hindi
तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं,
तुम ही जिंदगी ही हमारी,
तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.
चाहता हूँ उसका नाम लिख दूँ,
अपनी हर शायरी के साथ,
लेकिन फिर सोचता हूँ,
बहुत भोली है मेरी जान,
कहीं बदनाम न हो जाए.