Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में 2023
जब भी हमें किसीकी याद आती हैं तब हम अपनी भाबना ब्यक्त करने के लिए Yaad Shayari In Hindi की जरुरत होती हैं। अगर आप किसी को याद कर रहे हो और अपने दिल की बात शब्दों में बयां करना चाहते हो तो आप तो फिर आप ये याद शायरी हिंदी में की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है। इस पोस्ट पर कुछ बेहतरीन Yaad Shayari In Hindi की एक संग्रह प्रस्तुत किया हैं जो आपको जरूर पसंद आएगा और जिसे आप बड़े आसानी से कॉपी या डाउनलोड करके अपने सोशल नेटवर्क पर साझा कर सकते हो।
Yaad Shayari In Hindi
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।
जब जब तेरी याद आती है
एक पल में सदियां गुजर जाती है !
याद शायरी हिंदी में
अब तोह बस तेरी यादों का सहारा हैं
कोई मंजिल नहीं बस तभी एक
किनारा हैं हो सके तोह रोज मेरे
ख़्वाबों में आना क्युकी
तुहि मेरी एक सहारा हैं
मुस्कुराना कौन सा
मुश्किल काम है बस तुम्हें
याद ही तो करना पढ़ता हैं
Miss You Shayari in hindi 2023
करीब तो बहुत हो तुम
मगर सिर्फ मेरे यादों में
तुझे भूलने की कोशिश तोह
बहुत की ए सनम,
लेकिन तेरी याद गुलाब की
खुशबु की तरह रोज मेहकती हैं
2023 yaadein shayari hindi
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.
रात भर, खुद से तेरी ही बात कर, तुझे खुदा से
ज्यादा याद कर, मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।
2 Line Yaadein Shayari Hindi me
बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी.
खुल जाता हैं तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुजर जाती हैं
सनम की याद शायरी
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का,
वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है.
वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं।
बहुत याद आती है शायरी
आज फिर से खुद को बर्बाद कर लेते हैं,
आज फिर से तुझे याद कर लेते हैं।
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।
Mohabbat Ko Yaad Karoge shayri
तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो।
रोज नया नया एहसास करा जाती हो।
रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई,
जैसे वीराने में चुपके से बहार आई.
याद शायरी इन हिंदी
तुम्हे न पाए कोई साथ के बाद
जुदाई न पाए कोई मुलाक़ात के बाद
न पड़े किसी को किसी की आदत इतनी
की हर पल उसे तुम्हारी याद सताई
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
मिसिंग यू..
Teri Yaad quotes status shayari in hindi
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना,
ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते।
मेरी बस में अब तुम कहाँ याद
मत करना हर धड़कन पर तेरा
नाम लेने की आदत है दिल को !
Yaad Shayari in Hindi for girlfriend
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!
यकीन करो मेरा, लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद।
पत्नी की याद में शायरी
तेरी याद क्या आई
हम जग से बेगाने हो गए
सारी दुनिया मे मशहूर हमारे
प्यार के अफसाने हो गए !
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.