Yaad Shayari In Hindi | याद शायरी हिंदी में 2023
Yaad Shayari in Hindi For boyfriend With Images
ना शिकवा किसी का
ना फ़रियाद किसी की,
एहसास मिटा और मिटी उम्मीदें,
सब मिटा पर ना मिटी याद किसी की
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा..
meri yaad shayari in hindi
एक कतरा ही सही आँख मे पानी तो रहे
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे
बस यही सोच के यादो को तेरी दे दी पनाह
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे !
सुबह शाम तुझे याद करते है
हम और क्या बताएं कि तुमसे
कितना प्यार करते हैं हम
Duaon Me Yaad Rakhna Shayari
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी तुम ही बताओ याद करने
में क्या बुराई है.
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
Top Missing You Yaadein Shayri in Hindi
अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।
तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।
Yaad shayari in hindi | 2 Line Missing You Shayari Hindi
आदत है जो कभी जाती नही,
वो हमें भूल गये उन्हें हमारी याद आती नही
दूरियों से ही एहसास होता है
कि नजदीकियां कितनी खास होती हैं
बेहतरीन याद शायरी | Miss You Yaad Shayari in Hindi 2023
क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो.
आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्किल हो जाता है,
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार
नहीं किया, ये प्यार तो अपने
आप ही हो जाता है.
Yaad Shayari In Hindi
यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना
करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है।
ऐ मेरे SMS, मेरे Jaan के पास जाना,
अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना,
जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना, फिर
दिल का हाल बताना,I Miss You Darling.
यादों का सफर शायरी | तेरी याद शायरी | Teri Yaad Shayari In Hindi
बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
पूरी उम्र गुजर गई… यूँ ही मरते-मरते।
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार,मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता है।
Yaad Bhari Shayari in Hindi With Images
तेरी याद बहुत अब आने लगी है
इक जान है अब वो जाने लगी है
तन्हा तन्हा हम रहने लगे हैं
तन्हाई बड़ा तड़पाने लगी है!
मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।
2 Line Yaad Shayari For whatsapp
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।
याद शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
तेरी यादों के दरिया में आज फिर डूबे हम
आज फिर आँखे हमारी समंदर हो गई।