Alone Shayari In Hindi | अलोन शायरी हिंदी में 2023
attitude alone shayari in hindi
जो कभी भी किसी को अकेला नहीं छोड़ता है,
असल में वह सबसे अकेला होता है।
ऐसा भी क्या गुनाह किया,
चाहा जो तुम्हें फ़ना होके,
इसलिए तुमने अकेला छोड़ दिया।
Hindi Tanhai Shayari for Facebook
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
काफिला साथ और सफ़र तन्हा,
अपने साए से चोंक जाते हैं,
उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा।
हम वहां काम आएंगे,
जहां तुम्हारे अपने अकेला छोड़ जाएंगे।
alone shayari attitude hindi
अगर बेवफा होता तो भीड़ होती,
वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।
आज तब अहसास हुआ मुझे अकेलेपन का,
जब तेरे होते हुए भी किसी और ने तसल्ली दी मुझे।
तन्हाई में चलते चलते
अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,
अब अकेले चलें जा रहे हैं।
Feeling Alone Shayari Hindi Me
जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं,
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।
Alone Shayari In Hindi
तुम जब आओगे तो खोया हुआ पाओगे मुझे,
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं,
मेरे कमरे को सजाने कि तमन्ना है तुम्हें,
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं।
जब तक थी मर्जी तब तक खेला,
फिर तुमने मुझे परे धकेला,
साथ अब मेरे मेरी कलम है,
समझो न मुझको तुम अकेला।
Dukh Bhari Alone Shayri Hindi
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।
बहुत सोचा बहुत समझा,
बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना,
मोहब्बत से तो बेहतर है।
alone shayari in hindi text
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन और ये रात,
गुजर तो जाते हैं मगर गुजारे नहीं जाते।
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे।
i am alone sad shayari in hindi
मत रहो दूर हमसे इतना के अपने फैसले पर अफ़सोस हो जाये,
कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी,
के आप हमसे लिपटकर रोये और हम खामोश हो जाये।
किसी का कल अकेला था,
किसी का आज अकेला है,
सुर की तलाश है सबको,
यहाँ हर साज़ अकेला है।
alone boy shayari in hindi
हमने कब कहा के
कीमत समझो तुम हमारी,
गर हमे बिकना ही होता
तो आज यूँ अकेले न होते।
कभी जो वादे करती थी,
ज़िदंगी भर साथ निभाने का,
वो एक पल में रिश्ता तोड़ गई,
मुझे यू बीच रह में अकेला छोड़ गई।
2 Lines Tanhai Shayari Images
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”