Alone Shayari In Hindi | अलोन शायरी हिंदी में 2023
alone shayari in hindi for girlfriend
अकेला मरने के लिए तैयार हूँ,
लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।
क्या कहें बिन तेरे ये ज़िन्दगी है कैसी,
दिल को जलती ये बेबसी है कैसी,
ना कह पाते है ना सह पाते है,
ना जाने तकदीर मैं लिखी ये आशिकी है कैसी।
तन्हा अकेला शायरी 2023
जिंदगी ख्वाहिशों का एक मेला है
कहीं पर हार तो कहीं पर जीत का ये खेला है
जो भी मिले उससे तुम मुस्कुरा कर मिला करो
इस भीड़ में हर कोई ही अकेला है ।
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है,
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है,
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता,
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।
Feeling Lonely Shayari in Hindi
आज फिर मुझे वो ख़याल आया,
दर्द मे मैने जिसे अपने ज़ेहन में पाया,
तड़प उठी पाने को फिर से तकदीर अपनी,
होश आया तो फिर खुदको तुमसे जुदा पाया।
मेरी आँखों में देख आकर
हसरतों के नक्श,
ख्वाबों में भी तेरे मिलने की
फरियाद करते हैं।
Best Alone Shayari hindi me
इतिहास गवाह है जो सच्चा होता है,
वह अकेला होता है,
इसीलिए शायद सच्चाई का रास्ता लम्बा होता है।
जीतना है मुश्किलों से
तो अकेले लड़ना सीख
कोई हरदम इस दुनिया में
साथ तो नहीं चलता
तन्हाई भरी शायरी हिंदी में
एक गुल अक्सर गुलशन सज़ा देता है,
एक ही सितारा आसमान चमका देता है,
जहाँ दुनिया भर के रिश्ते काम नही आते,
वहाँ एक प्यारा सा दोस्त ज़िंदगी बना देता है।
ये झूठ है के मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टुट जाते है मुहब्बत करते-करते।
Alone Shayari in Hindi For whatsapp
तनहाई में अकसर,
मैं ख़ुद को भूल जाता हूं
बेबसी के आलम में,
तेरे नगमे गुनगुनाता हूं।
कभी मेरे होने से मिलो,
जान जाओगे कि कितना अकेला हूँ,
मैं अपने आप में।
Sad Alone Boy | Alone Sad Shayari 2 Lines
उन रास्तों से गुजारेंगे जहाँ तुम्हारी परछाई मिले,
पर भूले से भी तुम्हे आवाज़ ना देंगे,
तुम्हारे ज़िक्र पे हम खामोश रहेंगे,
ताकि क़िस्सी महफ़िल मे तुम्हे रुसवा ना कर दें।
तुम मेरे बाद हुये हो तन्हा…
मैं तेरे साथ भी अकेला था।
lonely shayari hindi me – zindagi alone shayari
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।
दिल तो पहले होता था सीने में ,
अब तो दर्द लिए फिरते है
Whatsapp Alone Status Hindi
खुद को खोकर मिले थे तुम,
अब साँझ अकेली साथ नहीं तुम।
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
Hindi Alone Shayari | Sad Alone Girl Shayari In Hindi
हम अपने पर कभी गुरूर नही करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते,
मगर जिसे एक बार दिल में हम बसा ले,
फिर मरते दम तक उसे खुद से दूर नही करते।
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थे वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।