Alone Shayari In Hindi | अलोन शायरी हिंदी में 2023
Best Alone Quotes, Status, and Shayari in Hindi
तेरे अंजान सवालों से,
राबता करने चलें
तन्हाई के आलम को हम,
फना करने चलें।
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,
फिर यूँ हुआ के दर्द में सिद्दत न रही,
अपनी जिंदगी में हो गये मशरूफ वो इतना,
कि हमको याद करने कि फुरसत न रही।
तन्हाई भरी शायरी हिंदी में
कोई भी सुनलेगा दर्द,
ये दुनियां अजनबियों का मेला है,
सहानुभूति वही दिखाएगा,
जो शक्स दर्द में अकेला है।
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिरगए।
Alone Sad Shayari for Facebook status
आंखो से देखा तो बहुत लोग मिले देखने को,
दिल से देखा तो भरी महफिल में खुदको अकेला पाया।
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है,
तो अकेलापन उसके साथ होता है।
alone shayari girl for whatsapp
एक लहजा नहीं करार जी को,
मौत आये बस ऐसी जिंदगी को।
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,
आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच।
बेहतरीन अकेलापन शायरी इन हिंदी
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ न दे रहा है।
मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा,
उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं।
Alone Shayari hindi language – Painful Akelepan Ka Status
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
जब अकेला होता हूँ,
अकसर तुम्हे बुलाता हूँ,
जब तुम नहीं आते हो,
टूटकर यादों में खो जाता हूँ।
upset sad alone girl shayari in hindi
ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं,
ना पास रहने से जुड़ जाते हैं,
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं।
सूरज भी अकेला है,
देखो मुस्कुराता है
अपनी ख़ुद की रोशनी से,
सारी दुनिया रोशन कर जाता है ।
alone breakup sad shayri
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
उसकी आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत सी हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
बस एक मोहब्बत है,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है।
Alone Shayari In Hindi
अकेले आने और अकेले जाने के
बीच अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।
किसी ने दिल जीत लिया,
किसी ने दिल हारा था,
जो अकेला रह गया,
बस वो दिल हमारा था।
alone true love sad shayari
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं।
alone cry sad quotes in hindi
कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां,
ना नफरत की वजह मिल रही है,
ना मोहब्बत का सिला।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
Alone Shayari, Tanhai Shayari, Akelapan Shayari
अकेला हूँ..
मुकम्मल होने की कोई चाह ना बची,
उदास हूं..
संग बैठ हमदर्द बने कोई उम्मीद ना बची।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी मिलने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।
Sad Man Walking Alone Shayari Hindi for Facebook Whatsapp Status
जाने और कितना अकेला होगा इंसान,
आज सेल्फी लेता है,
कल खुद ही लाइक करेगा।
किसी के दर्द में वो अपने ग़मों की झलक पाता है,
बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला रह जाता है।
Dowload Sad Alone Shayari Images for Free
जब इन धड़कनो को थाम लेता है कोई,
ख्यालो में नाम हमारा लेता है कोई,
यादे तब और भी यादगार बन जाती है,
जब हमे हमसे बेहतर जान लेता है कोई।
चाहते थे जिसको हम उसके दिल बदल गए,
समुंदर तो वाही था लेकिन साहिल बदल गए,
क़त्ल ऐसा हुवा हर बार किस्तों में मेरा,
कभी खंजर बदल गुए तो कभी कातिल बदल गए।
तन्हाई भरी शायरी हिंदी में
गुजर जाती है ज़िन्दगी,
यूँ ही गुजर रहे हैं पल,
कोई हमसफ़र मिले न मिले,
तू अकेला ही चल।
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दूसरे ही पल खुवाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम।
Alone Shayari In Hindi
कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आप की कमी सी है।
Heart broken alone hindi shayari pic
तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे,
तुझपे गुज़रे न क़यामत शब-ए-तन्हाई की।
जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी
वह अकेला रह जाता है।
Akele Shayari Hindi Me
आज के दौर के आशिक़ भी अजीब होते हैं,
पहले दिन दोस्त दूसरे दिन करीब होते हैं,
मैने मोहब्बत नही की बस यही वजह है,
मोहब्बत मे तो सिर्फ़ गम नसीब होते हैं।
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।
Tanhai Bhari Shayari in hindi
एक रात क्या गुजरी तेरी तन्हाई में,
गुजर गयी हजारों बारिशें आँखों से।
अकेला हूँ या नहीं इसमें मुझे शंका है,
तुम ही बता दो ना भ्रम मेरे मन का है।
Akelepan mehsoos shayri 2023
यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूँ मैं,
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा,
दुनिया बदल सकता हूँ मैं।
अब मैं अकेले नहीं बैठता कहीं,
बहुत डराती हैं तुम्हारी यादें मुझे अकेले में।
Shayari Alone image status in Hindi
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
आता नहीं है जीना उस नादान के बगैर,
काश उस शख्स ने मरना भी सिखाया होता।
Tanhai shayari in hindi for whatsapp status
कैसे दिन आये कि तेरा ज़िक्र फ़साना हुआ है,
ऐसे लगता है तुझे देखे ज़माना हुआ है।
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का,
होश तो तब आया,
जब खुद को अकेला पाया।
Download HD Akela shayari images for free
वक्त से उधार माँगी किस्तें चुका रहा हूँ,
शायद इस लिए मै अकेला नज़र आ रहा हूँ।
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
Alone shayari in Hindi for Sharechat
जब भी आया तेरे करीब में तेरे लिए अनजान ही था,
माँगा हक अपनेपन का तो हमेशा नाराज तुमको पाया,
क्यों बन जाते हैं अनजान चेहरों से अपनेपन के रिश्ते,
जो दो पल अपने लगे, फिर ना दिखता उनका साया।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
Tanhai shayari status in 2023
अजीब सी वेताबी रहती है तेरे बिना,
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता।
घिरा हुआ हूं लोगो से,
फिर भी अकेला हूँ मै।
Shayari on Alone feeling in Hindi
छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें..
लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते है..
वक़्त बदलता है जिंदगी के साथ।
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ।
वक़्त नही बदलता अपनो के साथ।
बस अपने ही बदल जाते है वक़्त के साथ।
Sad Alone shayari in hindi with images
तुम अब फिर लौटकर मत आना,
अब तन्हाई से मोहब्बत हो चुकी है।
मेरी आवाज उसे सुनाई नहीं देती,
अब तो कोई उम्मीद भी दिखाई नहीं देती,
एहसास उसे और सब लोगों का है,
बस मेरी ही तन्हाई उसे दिखाई नहीं देती।
तन्हाई भरी शायरी हिंदी में
मैं अकेला ही भला हूँ,
किसी औऱ की उम्मीद नहीं करता,
तन्हाई रोज़ खुल कर जीता हूँ,
भीड़ से गुज़रने की जिद नहीं करता।
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा ।।
तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा,
कभी ज़िंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा।