Zindagi Shayari In Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी में 2023
Two line best zindagi Shayari Hindi Me
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा
बेस्ट जिंदगी शायरी – ज़िन्दगी शायरी
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,
तो धोखा उस शख्स से मैं यूँ न खाया होता,
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब
Very Inspirational Shayari On Life
आती है याद तेरी,
रोता है दिल मेरा,
गिरता है जो भी आंसू,
बनता है नाम तेरा
रोने भी नहीं देते, हॅसने भी नहीं देते,
जिने भी नहीं देते, मरने भी नहीं देते
Shayari On Zindagi in Hindi
देख उनको चश्म-ए-नम,
मैं खुश हुआ हूँ आज यूँ
है अभी उम्मीद-ए-उल्फत,
कायम अपने दरमियां
सलीका हो अगर भीगी हुई,
आँखों को पढ़ने का
तो फिर बहते हुए आँसू भी,
अक्सर बात करते हैं
जिंदगी शायरी, जिंदगी स्टेटस, जिंदगी कोट्स, जिंदगी शायरी हिंदी में
यादो में हमारी वह भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी वह भी सोए होंगे
मन की हसना अदा है गम छुपाने की,
पर हस्ते हस्ते कभी वह भी रोये होंगे
चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है
Zindagi Shayari In Hindi
आंसू जो गई गुजरी उलफत की निशानी हे,
मेरे लिए मोती है उनके लिए पानी है
जिस तरह से हँस रहा हु मै पी के अश्क़ ए ग़म,
यु दूसरा हसे तो कलेजा निकल पड़े
कदम थक गए है दूर निकलना छोड़ दिया है,
पर ऐसा नहीं है के मैंने चलना छोड़ दिया है
आज भी अकेले हैं दुनिया की भीड़ मैं,
पर ऐसा नहीं कि मैंने ज़माना छोड़ दिया है
Hindi me Zindagi Shayari for Whatsapp
मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा,
उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा
अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में,
कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा
निकलते है आँसू जब मुलाकात नहीं होती,
टूट जाता है दिल जब बात नहीं होती
याद आता है मुझे हरवक्त वो बेवफा,
जिसके बिना रात नहीं होती
Download best Zindagi Shayri hindi font
कहते है वो गैरों को लाओ न ख्यालो में,
और खुद अपने ख्यालों में खोने भी नहीं देते
साथ बिताई तेरे संग वो,
शाम सुहानी जिंदा है
होंठ भले ही सूखे हों,
पर आँख मे पानी जिंदा है
Thrilling shayari on life | 2 line shayari on life in Hindi
दिल है वही तड़प भी वही गम है वही,
इज़हार की वजह न सही
आंसू थे तो रो लेते थे,
रोते तो अब भी हे पर आंसू ना सही
आप दिन रात हमें सोने नहीं देते,
ख्वाबों में भी अपना होने नहीं देते
तोड़ते हो दिल दुश्मनी भी करते हो,
रोना चाहे हम तो हमे रोने भी नहीं देते
Zindagi Par Shayari in Hindi for Girlfriend
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की
जैसे ये ज़िंदगीए ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है!
जिनके प्यार बिछड़े है उनका सुकून से क्या ताल्लुक़,
उनकी आँखों में नींद नहीं,
सिर्फ आँसू आया करते है
Zindagi Shayari in Hindi for Facebook
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते!
टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है,
ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता
जिंदगी शायरी इन हिंदी
ऐसा साथी चाहिए जो हमे अपना मान सके,
हमारे हर दुःख को जान सके
चल रहे हो हम तेज़ बारिश में,
फिर भी पानी में से आंसुओं को पहचान सके
प्यास को एक कतरा पानी काफी है,
इश्क़ में चार पल की ज़िन्दगी काफी है
डूबने को समुन्दर में जाएँ कहाँ,
उनकी पलको से टपका वो पानी काफी है
Zindagi motivational Shayari in hindi
वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे,
जैसे कोई गम छुपा रहे थे
बारिश में भीग के आये थे मिलने,
शायद वो आँसू छुपा रहे थे
आँखों में आँसुओं की लकीर बन गयी,
जैसी चाही थी वैसी ही तकदीर बन गयी
हमने तो चलाई थीं रेत में उँगलियाँ,
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी
Pyar Aur Zindagi Shayari hindi me
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।
ज़िन्दगी में ख़ुशी नहीं गम पड़ गए
आँखों से निकले आंसूं भी नम पड़ गए
वक़्त ही कुछ ऐसा पड़ा यारों कि
बयां करने के लिए लफ्ज़ ही कम पड़ गए
Deep Zindagi shayari 2 lines status for wife
हम तो हंसते हैं दूसरों को हंसाने की खातिर,
वरना दिल पे ज़ख़्म इतने हैं के रोया भी नहीं जाता
वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आंसू बहाते रहे
जिंदगी स्टेटस,जिंदगी शायरी व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए
सलीका हो अगर भीगी हुई आँखों को पढ़ने का,
तो फिर बहते हुए आँसू भी अक्सर बात करते हैं
मेरे दिल में न आओ वरना डूब जाओगे,
ग़म-ए-अश्कों के सिवा कुछ भी नहीं अंदर
अगर एक बार रिसने लगा जो पानी,
तो कम पड़ जायेगा भरने के लिए समंदर
Mukammal Zindagi shayari in hindi language
पलकों के बंध तोड़ के दामन पे गिर गया,
एक अश्क मेरे ज़ब्त की तौहीन कर गया
देख उनको चश्म-ए-नम,
मैं खुश हुआ हूँ आज यूँ
है अभी उम्मीद-ए-उल्फत,
कायम अपने दरमियां
Zindagi Shayari In Hindi
ऐ ख़त के पढ़ने वाले,
ज़रा दिल लगाके पढ़ना,
आंसू न निकल आये,
ज़रा मुस्कुरा के पढ़ना
काश वो नगमे हमे सुनाए ना होते,
आज उनको सुनकर ये आंसू न आये होते
अगर इस तरह भूल जाना ही था,
तो इतनी गहराई से दिल में समाए ना होते
Images of Life Shayari in Hindi
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई
Dukh bhari Zindagi Shayari in Hindi
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी
Hindi Shayari on Zindagi – Life Shayari for Whatsapp
आज तेरी याद को सीने से लगा के रोये,
अपने ख्वाबों मे पास बुला के रोये
सैकड़ो पुकारा तुझे तन्हायों में,
और हर बार तुझे ना पाकर रोये
खामोश रहने दो लफ़्ज़ों को,
आँखों को बयाँ करने दो हकीकत
अश्क जब निकलेंगे झील के,
मुक़द्दर से जल जायेंगे अफसाने
Download Free images of Life Shayari in Hindi
जिसे ले गई है अभी हवा,
वो वरक़ था दिल की किताब का
कहीं आँसुओं से मिटा हुआ,
कहीं आँसुओं से लिखा हुआ
एक रात वो मिले ख्वाब में,
हमने पुछा क्यों ठुकराया आपने
जब देखा उनकी आँखों में भी आंसू थे,
फिर कैसे पूछते- क्यों रुलाया आपने
Heart Touching Shayri on zindagi hindi text
परछाइयाँ रह जाती ,
रह जाती निशानी है..!!
ज़िन्दगी और कुछ भी
नही तेरी मेरी कहानी है
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं!
जिंदगी स्टेटस इन हिंदी
ए मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यों आज तेरे नाम पे रोना आया
यूँ तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है,
आज कुछ बात है जो शाम को रोना आया
आंसुओं की कीमत वो क्या जाने,
जो हर बात पे आंसू बहाते है
इसकी कीमत तो उनसे पूंछो,
जो ग़म में भी मुस्कुराते है
खामोश रहने दो लफ़्ज़ों को,
आँखों को बयाँ करने दो हकीकत
अश्क जब निकलेंगे झील के,
मुक़द्दर से जल जायेंगे अफसाने
आंसू जो गई गुजरी उलफत की निशानी हे,
मेरे लिए मोती है उनके लिए पानी है
जिस तरह से हँस रहा हु मै पी के अश्क़ ए ग़म,
यु दूसरा हसे तो कलेजा निकल पड़े
Best Hindi Shayari On Zindagi 2023
वक़्त की रफ़्तार पे झंजाला कर रो पड़े,
कभी उसे खो कर तो कभी उसे पाकर रो पड़े
खुशियां हमारे नसीब में कब रास आये हैं,
बाहर कभी हँसें तो घर आ कर रो पड़े
बाद मरने के मेरे तुम जो कहानी लिखना,
कैसे बर्बाद हुई मेरी जवानी लिखना
यह भी लिखना के मेरे होंट हंसी को तरसे,
उमर भर आंख से बहता रहा पानी लिखना
जिंदगी शायरी इन हिंदी
रोने वालों को रोने का सलीका नहीं आता,
अश्कों को बहाया नहीं पिया जाता है
कातिल गुनाह करके ज़माने मैं रह गए,
एक हम थे के अश्क बहाने मैं रह गए
पत्थरों का जवाब दे सकते थे लेकिन,
हम दिल के आईने को बचने में रह गए
मैंने उससे पूछा था क्या धुप मैं बारिश होती है?
वो हँसते हँसते रोने लगी और धुप मैं बारिश होने लगी
आप से खफा होकर हम जाएंगे कहाँ,
आप सा साथी हम पाएंगे कहाँ
दिल को तो कैसे भी समझा लेंगे हम,
लेकिन आँखों के आँसू छुपायेंगे कहाँ