Zindagi Shayari In Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी में 2023
zindagi shayari in hindi 2 line
हम जी रहे है कोई बहाना किये बगैर
उस के बगैर, उस की तमन्ना किये बगैर
मकड़ी भी नहीं फँसती अपने बनाये जालो में,
जितना आदमी उलझा है अपने बुने ख्यालों में
Zindagi Shayari Images photos and wallpapers in HD
ज़िन्दगी का कोई रखवाला नहीं था
खुशियों को मेरी कोई लाने वाला नहीं था
खुशियों में तो मेरी सभी हसे थे मगर
मेरी मौत पे कोई रोने वाला नहीं था
क्या बताऊँ इस ज़िन्दगी की कातिल ए दास्ताँ
ज़िन्दगी तो यूँ ही गुज़र गई
मगर नहीं मिला मंजिल का रास्ता
ग़म तो बहुत मिलते थे मुझको
क्योंकि नहीं था मेरे खुशियों से वास्ता
जिंदगी शायरी इन हिंदी
कुछ हक़ीक़त कुछ सपने दिखाए
कुछ पराये कुछ अपने दिखाए
मुझे नफ़रत हैं इन सब से
ए ज़िन्दगी बता क्या ये सब मेरे रब ने दिखाए
पानी न हो तो नदियाँ किस काम की,
आंसू न हो तो अँखिया किस काम की
दिल न हो तो धड़कन किस काम की,
और आप न हो तो ज़िन्दगी किस काम की
Beautiful Shayari On Life Hindi Mein
याद ना करे तो ना सही, ये तो पता चले
नीयत खराब है कि तबियत खराब है
कोई फलक से तारे तोड़ दो
ज़मीन पर आकर उन्हें छोड़ दो
मुझे ना भाये ज़िन्दगी की खुशियां
दिल कहता है ये ज़िन्दगी छोड़ दो
Zindagi Shayari In Hindi
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा
अपना हाल तक ना बताते हैं किसी शख्स को
देख जिंदगी हम कितना मुस्कुरा रहे हैं
कठिन जिंदगी शायरी – jindagi ki shayari
हमारा कोई अपना बन जाता
बंद आँखों का सपना बन जाता
ज़िन्दगी के लिए हम अँधेरे बन गए कि
कहीं ये ही अँधेरा
मेरी ज़िन्दगी का गुनाह न बन जाता
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नही है दोस्तों
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं
Zindagi shayari in hindi for boyfriend
कर दिया मैंने भी जिंदगी को ऐसे बर्बाद
जैसे जिंदगी ने मुझे बर्बाद किया था
जिंदगी की उलझनो को सुलझा रहा हूं मैं।
देख तेरी याद को रफ्ता रफ्ता भुला रहा हूं मैं
खूबसूरत जिंदगी पर शायरी
हमें आँसुओं से ज़ख्मों को धोना नहीं आता,
मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता
सह लेते हैं हर ग़म को जब हँसकर हम,
तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता
हमारे आंसू पोछ कर वो मुस्कुराते हैं,
ऐसी अदा से वो दिल को चुराते हैं
हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को,
इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं
Beautiful Shayari On Life
ठहर गया था कोई वक़्त की निशानी बन के,
वह भी बह गया आज आँखों का पानी बन के
एक उम्र से संभाला था हमने जो दरिया,
बहा ले गया वह उसे एक रात तूफ़ानी बन के
कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए
ज़िंदगी बेहतरीन शायरी – ज़िन्दगी शायरी इमेजेज
फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर