Zindagi Shayari In Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी में 2023
best collection of Hindi Shayari on Zindagi
समझ में नहीं आता जिन्दगी में उलझन है,
या उलझन ही अपनी बन गई जिन्दगी है.
ना देखा हमको किसी ने रोते हुए
शायद सबका यही तौर तरीका होगा
और क्या क्या सबूत दिखाएँ हम आपको
देखो जाकर मेरा तकिया अभी भी
आसुओं से भीगा होगा
Good shayari on life in Hindi
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते है
आँसू आ जाते हैं आँखों में रोने से पहले,
हर ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले
इश्क़ है गुनाह ये तो समझ गए,
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले
zindagi dard shayari 2023
हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए
होना क्या है ज़िन्दगी को
भुगत रहा हूँ ज़िन्दगी के बिना
Love You zindagi shayari in hindi
कदम थक गए है दूर निकलना छोड़ दिया है,
पर ऐसा नहीं है के मैंने चलना छोड़ दिया है
आज भी अकेले हैं दुनिया की भीड़ मैं,
पर ऐसा नहीं कि मैंने ज़माना छोड़ दिया है
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है
हिंदी में जिंदगी शायरी | Zindagi Shayari in Hindi
तुझमे छिपे हैं मेरी ज़िन्दगी के हजारों राज
तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है
दर्द भरी जिंदगी मशहूर शायरी
रोते रहे सारी रात तकिये में मुँह छिपाए,
गम को हल्का करते है आँसुओं को आँखों से बहाये
क्या पता था मेरा रोना किसी को इतना भायेगा,
मुझे रुलाने की लिए वो हर पल याद आएगा
मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा,
उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा
अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में,
कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा
Life Shayari in Hindi With Images
बक़्श दे हमें ऐ ज़िन्दगी
बस यही फरियाद करते हैं
अब तो सिर्फ मौत को ही ढूंढते हैं हम
और बस मौत को ही याद करते हैं
हर मुस्कराहट की पहचान नहीं होती,
मोहब्बत हो या जंग आसान नहीं होती
परखना आसान नहीं आंसू किसी चेहरे पे,
काश, हरआंसू की भी कोई पहचान तो होती
जिंदगी शायरी इन हिंदी
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला
तेरी याद में हम पल पल रोया करते हैं,
सोए सोए भी हम जागा करते हैं
तूने जो कर ली बेवफाई,
उसे भुलाने के लिए हम रोज पिया करते हैं
Motivate shayri on life zindagi
अपने तो सब हैं यहाँ
पर वास्ता कोई नहीं
चाहत दिखाते तो सब यहाँ
पर चाहता कोई नहीं
देखा है मैंने ज़िन्दगी को इतने करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से
Deep Shayari On Life Hindi
आगोश-ए-सितम में छुपाले कोई,
तन्हा हूँ तड़पने से बचा ले कोई
सूखी है बड़ी देर से पलकों की जुबां,
बस आज तो जी भर के रुला दे कोई
आप दिन रात हमें सोने नहीं देते,
ख्वाबों में भी अपना होने नहीं देते
तोड़ते हो दिल दुश्मनी भी करते हो,
रोना चाहे हम तो हमे रोने भी नहीं देते